बढ़ती महंगाई के बिच ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा #BoycottPatanjali, मजेदार मिम्स की हो रही बरसात

योगगुरु बाबा रामदेव का पतंजलि ब्रांड एक बार फिर ट्विटर की सुर्ख़ियों में छाया हुवा है। दरअसल, सोशल मीडिया ट्विटर पर आज #BoycottPatanjali ट्रेंड कर रहा है। जहां कई यूजर्स ने पतंजलि बायकॉट को सपोर्ट किया।
देश में बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम सहित अन्य उत्पादों के दाम भी लगातार बढ़ रहें हैं ऐसे में योगगुरु द्वारा कही गयी बातों के मिम्स बना बनाकर लोग जमकर शेयर कर रहें हैं। देखें मिम्स