chhattisagrhTrending Now

एक ही पेड़ पर फंदे से लटके मिले युवक और युवती के शव, मचा हड़कंप

कोंडागांव। कोंडागांव जिले में एक युवक और युवती के शव एक ही पेड़ पर फंदे से लटके मिले हैं। मृतकों की पहचान केशव नेताम (19 साल) और एक 17 साल की छात्रा के रूप में हुई है। केशव नेताम कार शो-रूम में काम करता था, जबकि युवती कॉलेज फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। दोनों धामनपुरी गांव के ही रहने वाले थे। युवती अपने चाचा के घर में रहती थी, क्योंकि उसके माता-पिता नहीं हैं। घटना बांसकोट थाना क्षेत्र के ग्राम धामनपुरी की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया है।

बांसकोट चौकी प्रभारी नरेश साहू के अनुसार, घटना 17 सितंबर की शाम की है। गांव से लगभग 2 किलोमीटर दूर बाजार लाड़ी के पास लाश मिली है। पुलिस को प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पुलिस हत्या और अन्य संभावित कारणों की भी गहनता से जांच कर रही है। यह जिले में 10 दिनों के भीतर इस तरह की दूसरी घटना है। इससे पहले 10 सितंबर को उरंदाबेड़ा थाना क्षेत्र में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था, जिसमें युवक-युवती के शव फंदे से लटके मिले थे।

 

Share This: