Trending Nowशहर एवं राज्य

वैट कम करने की मांग को लेकर भाजयुमो ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश के आह्वान पर जिला बेमेतरा भाजयुमो जिला अध्यक्ष  परमेश्वर वर्मा  के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन (पैदल मोटर सायकल मार्च )बेमेतरा विधायक कार्यालय के सामने से पुराना बस स्टैण्ड से परशुराम चौक तक किया गया
केंद्र सरकार द्वारा अपने हिस्से का टैक्स में पेट्रोल व सीमेंट पर कमी किए जाने के पश्चात राज्य में मूल्य में गिरावट दर्ज की गई जिससे आम जनता को कुछ हद तक राहत तो मिली लेकिन राज्य की सरकार द्वारा लगाए जाने वाले वैट टैक्स में कोई कमी न किए जाने से भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों की अपेक्षा छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत काफी ज्यादा है इसलिए उक्त समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा जनता के धरातल पर मोर्चा खोलते हुए यह मांग की गयी कि अविलंब पेट्रोल तथा सीमेंट की कीमत के वृद्धि होने से आम जनता को जो परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उससे निजात दिया जाए गौरतलब है कि अन्य राज्यों की अपेक्षा छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत 5 रुपया तथा डीजल की कीमत 10 रुपया ज्यादा है उक्त संदर्भ में लोकतांत्रिक पद्धति से युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आंदोलन खड़ा करते हुए भूपेश बघेल के सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया की पेट्रोल व डीजल तथा सीमेंट के अत्यधिक दामों को कम करने हेतु राज्य सरकार अपने हिस्से का वैट टैक्स में कमी करें जिससे आम जनता को राहत मिल सके जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा प्रदेश कार्यकरनी सदस्य श्री राजेन्द्र शर्मा जी ,ज़िला भाजपा महामंत्री विकास दीवान जी,मंडल अध्यक्ष भाजपा शहर मोंटी साहू जी,प्रदेश कार्यकारिणी युवा मोर्चा सदस्य विकास घरड़े जी,कन्यशक्ति सायोजिक निशा चौबे ,कार्यकारिणी सदस्य भोला शंकर वर्मा ,पिछडा मोर्चा ज़िला अध्यक्ष दीपेश साहू ,ज़िला युवा मोर्चा महामंत्री योगेश वर्मा /होलू साहू ,ज़िला उपाध्यक्ष तारण राजपूत ,आशीष सोनी,तनु दीवान,ज़िला मंत्री लालू साहू ,सह कार्यालय संदीप यादव ,प्रभारीसोसल मीडिया युवराज लोधी ,शहर मंडल अध्यक्ष विवेक दीवान ,खंडसरा मंडल अध्यक्ष गजेन्द्र साहू,नवगढ़ मंडल अध्यक्ष सुरेश निषाद ,मारो मंडल अध्यक्ष अभिषेक राजपूत ,बेरला अध्यक्ष दीक्षांत साहू , भिमभोरि अध्यक्ष तकेश्वर सोनी ,ज़िला कार्यकारिणी सदस्य कुश कश्यप ,धर्मेंद्र साहू ,गोपी साहू ,सन्नी ठाकुर ,सचितनंद यदु ,परमेश्वर साहू ,टिकम गोस्वामी ,तुसार साहू ,यशवंत साहू आदि युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे !

Share This: