Trending Nowदेश दुनिया

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोरोना वैक्सीन पर भ्रम पैदा करने के लिए विपक्ष को लिया आड़े हाथ, बताई ये उपलब्धि

नई दिल्ली। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोरोना वैक्सीन के प्रति भ्रम और दुष्प्रचार के लिए विपक्षी दलों को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा है कि सिर्फ देशवासियों को ही वैक्सीन से डराया नहीं गया, उनकी बेइज्जती भी की गई। हिंदी अखबार हिंदुस्तान में नड्डा ने लिखा है कि जब पीएम मोदी वैक्सीन के जरिए देश के 135 करोड़ लोगों की जान बचाने के लिए दिन-रात एक कर रहे थे, तो विपक्ष इस पर भ्रम और दुष्प्रचार करने में लगा था। उन्होंने लिखा कि कभी विपक्ष ने वैक्सीन की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए और कभी इसके साइड इफेक्ट्स बताकर जनता को डराया। नड्डा के मुताबिक विपक्ष ने देशवासियों को गिनी पिग, लैब रेट्स और न जाने क्या-क्या कहकर उनकी बेइज्जती भी की। उन्होंने विपक्ष पर आरोपों की झड़ी लगाई और लिखा कि जब संसद के मॉनसून सत्र में पीएम मोदी ने कोरोना और वैक्सीनेशन पर सर्वदलीय बैठक बुलाई, तो कांग्रेस समेत कई पार्टियों के नेता उसमें शामिल नहीं हुए।

JP Nadda

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लिखा है कि जब भी वैक्सीन को लेकर बैठक होती है, तो कभी छत्तीसगढ़ तो कभी बंगाल की सीएम उसमें शामिल नहीं होते। दिल्ली के सीएम इस बैठक की बातों को सार्वजनिक कर देते हैं। यही बताता है कि विपक्ष ने किस तरह टीकाकरण प्रोग्राम को पटरी से उतराने का ही काम किया है।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: