Trending Nowशहर एवं राज्य

बड़े आंदोलन की तैयारी में बीजेपी, आज होगी नुक्कड़ सभाएं

रायपुर। रायपुर शहर जिला भाजपा द्वारा जिला कार्यालय एकात्म परिसर में भाजपा नेताओ पदाधिकारीयों की आवश्यक बैठक आहूत की गई जिसमें शहर जिला के पदाधिकारि हुए शामिल बैठक में सभी भाजपा जिला पदाधिकारियो को घेराव सम्बंधित जिम्मेदारियों का आबंटन किया गया भाजपा द्वारा लगातार आंदोलन , धरना एवं विरोध प्रदर्शन जारी है जिस कड़ी में रायपुर नगर निगम में महापौर की सह पर अनियमितता एवं मनमानी जैसे विषयों को लेकर एक बड़ा आंदोलन की तैयारी है आगामी 29 दिसम्बर को भारतीय जनता पार्टी रायपुर शहर जिला जयंती भाई पटेल के नेतृत्व में नगर निगम घेराव का कार्यक्रम तय किया गया है  आज एकात्म परिसर में आहूत बैठक में जिला पदाधिकारियो को आंदोलन पूर्व नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर आम जनमानस को इस आंदोलन का हिस्सा बनाने का प्रयास करना तय किया गया है पूरे नगर निगम क्षेत्र में निवासरत सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ कार्यकर्ता इन नुक्कड़ सभाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे चूँकि नगर निगम और महापौर की नाकामियों का सबसे ज्यादा नुकसान रायपुर शहर की जनता को झेलना पड़ रहा है तो जनता स्वयं अपनी समस्यायों के लिए आगे आने तैयार बैठी है हमे बस जनता के बीच पहुँचकर उनके मन की समस्या को लेकर जागृत करने की आवश्यकता है , संपत्ति कर हॉफ का वादा था मगर संपत्ति कर में यूज़र चार्ज जोड़कर इस कदर बढ़ोत्तरी की गई कि जनता स्वयं हाँफने लगी है , सड़को की खस्ताहाल स्थिति , नालियों की सफाई , पानी की सप्लाई और सफाई के उचित मापदंड ना होने की वजह से शहर में मच्छरों के प्रकोप जिससे डेंगू मलेरिया के मरीजों में भी वृद्धि हुई है , अस्वक्ष और गुणवत्ता मानकों से खराब पीने के पानी की सप्लाई हो रही है और यह शहर में बढ़े पीलिया के प्रकोप का मुख्य कारण है । जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल के नेतृत्व में आहूत बैठक में उन्होंने नगर निगम की नाकामियों के खिलाफ एकजुट होकर दमदार आंदोलन की तैयारी पर जोर देते हुए इसे जन आंदोलन बनाने की बात कही। एकात्म परिसर में आहूत बैठक में पदाधिकारियो को आज नुक्कड़ सभाओं और 29 तारीख के नगर निगम घेराव के संबंध में विभिन्न जिम्मेदारियों का आबंटन किया गया.

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: