Trending Nowदेश दुनिया

बीजेपी सांसद रतन लाल कटारिया का निधन, लंबे समय से थे बीमार

हरियाणा के अंबाला से BJP सांसद रतन लाल कटारिया का निधन हो गया है।

कटारिया ने बीती रात PGI में अंतिम सांस ली। वह पिछले कई दिनों से निमोनिया के चलते PGI में भर्ती थे। उनकी अंतिम यात्रा #352, सेक्टर-4, MDC से सुबह 11:30 बजे निकलेगी।

लोकसभा आरक्षित सीट से रतन लाल कटारिया को उम्मीदवार बनाया

बता दें 2019 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अंबाला लोकसभा आरक्षित सीट से रतन लाल कटारिया को उम्मीदवार बनाया था. इस सीट से कटारिया कांग्रेस की कुमारी सैलजा से लगातार दो बार हार चुके थे, लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव में कटारिया ने 57 प्रतिशत वोट हासिल कर कुमारी सैलजा को 3 लाख 42 हजार वोटों से हराया था. इससे पहले 2014 में उन्होनें कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार वाल्मीकि को हराया था वहीं 1999 के लोकसभा चुनावों में भी अंबाला लोकसभा सीट से चुनाव जीता था.

Share This: