BJP LEADER VIDEO : Video of BJP leader with woman in field goes viral
उदयपुर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक भाजपा नेता का एक वीडियो वायरल होने के बाद सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि वीडियो में नेता एक महिला के साथ खेत के पास दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय स्तर पर बवाल मचा हुआ है और विपक्ष ने भाजपा पर तीखे सवाल उठाए हैं।
मामला बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, यहां भाजपा के एक कार्यक्रम के बाद कथित तौर पर यह वीडियो शूट किया गया था। वायरल होने के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वायरल वीडियो के चलते क्षेत्र में राजनीतिक चर्चा तेज हो गई है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जनप्रतिनिधि और राजनीतिक नेता सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे व्यवहार से जनता के बीच गलत संदेश दे रहे हैं।
वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
राजस्थान में भाजपा के लिए बना सियासी सिरदर्द
वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेतृत्व भी नुकसान नियंत्रण में जुट गया है। पार्टी ने इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि आंतरिक जांच की जा सकती है।
