गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने घोषित किये प्रत्याशियों के नाम, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी को इस जगह से मिला टिकिट
गुजरात । गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा, कांग्रेस और AAP ने कमर कस ली है। वहीँ आज भाजपा ने भी अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। कल ही पीएम मोदी की अध्यक्षता में बैठक की गई थी जिसमे साफ़ हो गया था कि जल्द ही नामों की घोषणा की जा सकती है।
सबसे ख़ास बात यह है कि इस बार भजापा ने क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को भी टिकट दिया है। चुनाव में चुनावों के लिए भाजपा ने आज अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल घाटलोडिया सीट से चुनाव लड़ेंगे। गांधी धाम से मालती बेन, जैतपूर से जयेश भाई, मांडवी से अनिरूध्द भाई, अंजार से त्रिकम भाई, मोरबी से कांतीलाल, जाम नगर नार्थ से रविंद्र जडेजा की पत्नी, कालावाढ से वेगजी भाई के नाम की घोषणा की गयी है।