BITCOIN SCAM RAID BREAKING : छत्तीसगढ़ में ED का छापा, लोहा ट्रेडिंग से जुड़े कारोबारी के ठिकानों पर जांच जारी

BITCOIN SCAM RAID BREAKING: ED raid in Chhattisgarh, investigation continues on the locations of businessmen related to iron trading.
रायपुर। महाराष्ट्र के 6600 करोड़ रुपये के बिटकॉइन घोटाले मामले में ईडी ने रायपुर के आम्रपाली सोसाइटी स्थित गौरव मेहता के मकान पर दबिश दी है। ईडी के 8 से 10 अधिकारी जांच में जुटे हैं, और सर्च ऑपरेशन में गौरव मेहता का एक लैपटॉप और कई हार्डडिस्क जब्त किए गए हैं। ईडी लैपटॉप और हार्डडिस्क को जांच रही है।
गौरव मेहता के घर के बाहर सीबीआई की टीम पहुंची है, जबकि ईडी की टीम घर के अंदर मौजूद है। बिटकॉइन मामले पर ईडी का सर्च ऑपरेशन जारी है, और 6600 करोड़ रुपये के क्रिप्टोकरेंसी घोटाले की जांच की जा रही है। घर में गौरव मेहता और परिजनों से पूछताछ जारी है।
ईडी की कार्यवाही खत्म होने के बाद गौरव मेहता के घर पर सीबीआई की टीम दबिश दे सकती है, और घर के बाहर सीबीआई के 3 से 4 अधिकारी मौजूद हैं। यह मामला महाराष्ट्र के बड़े बिटकॉइन घोटाले से जुड़ा हुआ है, और ईडी इसकी गहराई से जांच कर रही है।