
नई दिल्ली। पाकिस्तान के नेता और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने आतंकी हाफिज सईद को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। बिलावल भुट्टो ने कहा है कि पाकिस्तान आतंकी हाफिज सईद को सौंपने के लिए तैयार है। भुट्टो ने कहा कि बशर्ते भारत इस प्रक्रिया में सहयोग करे।
बिलावल भुट्टो दरअसल अल जजीरा को इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे लोगों को सद्भावना के संकेत के तौर पर भारत को सौंपा जा सकता है, तो भुट्टो ने कहा कि भारत अगर प्रक्रिया में सहयोग के लिए तैयार हो, तो किसी भी संबंधित व्यक्ति को प्रत्यर्पित करने में कोई बाधा नहीं आएगी।
झूठ बोलने में उस्ताद है पाकिस्तान
सिर्फ बिलावल भुट्टो ही नहीं, बल्कि वहां की सरकार, सेना और यहां तक कि पूरा पाकिस्तान झूठ बोलने में कोताई नहीं करता। यही वजह है कि जब भारत ने 26/11 के मुंबई हमले के बाद पाकिस्तान आतंकियों की संलिप्तता के 1000 से अधिक डोजियर सौंपे थे, तो उसने आतंकियों के खिलाफ मामूली कार्रवाई तक नहीं की थी।
वहीं अब बिलावल भुट्टो इंटरव्यू में भारत के सहयोग की बात कर रहे हैं। भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद सहित कई मुद्दों पर व्यापक चर्चा करता है। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि पाकिस्तान किसी भी चीज का विरोध नहीं करेगा। इंटरव्यू के दौरान जब बिलावल से आतंकियों को पालने में पाकिस्तान के तन-मन-धन से समर्थन, आसिम मुनीर के भड़काऊ बयानों और आतंकवाद फैलाने के अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के सबूत पर सवाल पूछा गया, तो वह जवाब तक नहीं दे पाए।