RAILWAY OFFICER RAPE CASE : बिलासपुर रेलवे अफसर पर नर्स के साथ रेप का आरोप, गिरफ्तार

RAILWAY OFFICER RAPE CASE : Bilaspur railway officer accused of raping a nurse, arrested
बिलासपुर, 29 मई 2025। RAILWAY OFFICER RAPE CASE रेलवे के डिप्टी स्टेशन सुपरिटेंडेंट फिरतू राम पटेल पर नर्स के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सरकंडा थाना क्षेत्र में सामने आए इस मामले में आरोपी अफसर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करती है और रेलवे स्टेशन के इमरजेंसी मेडिकल यूनिट में भी ड्यूटी लगाई जाती है। मेडिकल यूनिट की मॉनिटरिंग फिरतू राम पटेल के जिम्मे थी। नर्स ने बताया कि ड्यूटी के दौरान फिरतू राम उससे अक्सर बातचीत करता था और पिछले कुछ दिनों से पार्टी देने की बात कह रहा था।
RAILWAY OFFICER RAPE CASE घटना 17 मई की है। आरोपी ने नर्स को पार्टी देने के बहाने सरकंडा स्थित अपने घर बुलाया। जब नर्स वहां पहुंची, तो अन्य कर्मचारी वहां मौजूद नहीं थे। आरोपी ने मौके का फायदा उठाते हुए नर्स के साथ जबरदस्ती की।
घटना के बाद पीड़िता डरी-सहमी रही और 10 दिनों तक काम पर भी नहीं गई। जब परिजनों ने उससे पूछताछ की तो उसने आपबीती बताई। इसके बाद परिजनों के साथ पीड़िता ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई।
RAILWAY OFFICER RAPE CASE पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी फिरतू राम पटेल को उसके ऑफिस से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी पहले से शादीशुदा है, लेकिन पत्नी से विवाद के चलते लंबे समय से अलग रह रहा था। उसकी पत्नी ने तलाक के लिए आवेदन दिया है।