CG OYO HOTEL SEALED : आवासीय मकान में ओयो होटल, निगम ने किया सील

CG OYO HOTEL SEALED : OYO Hotel in residential house sealed by corporation
बिलासपुर, 4 अक्टूबर 2025। शहर के बहतराई इलाके में रेसिडेंशियल मकान में अवैध रूप से ओयो होटल संचालन करने पर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद निगम ने होटल ‘रॉयल आर्किड’ को सील कर दिया, जिससे इलाके में राहत का माहौल है।
मोहल्ले वालों की शिकायत पर निगम की सख्ती
बहतराई क्षेत्र के एक आवासीय मकान में ओयो होटल “रॉयल आर्किड” के नाम से लंबे समय से होटल संचालित किया जा रहा था। सुबह से देर रात तक युवा जोड़ों का लगातार आना-जाना और संदिग्ध गतिविधियों के चलते मोहल्ले का माहौल बिगड़ रहा था। लोगों ने कई बार मकान मालिक से होटल बंद करने की मांग की, लेकिन उसने परवाह नहीं की। परेशान निवासियों ने अंततः नगर निगम से औपचारिक शिकायत की।
जांच में खुला राज – आवासीय मकान में व्यावसायिक गतिविधि
शिकायत पर नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने टीम गठित कर जांच कराई। जांच में पता चला कि मकान की अनुमति आवासीय उपयोग के लिए थी, लेकिन अंदर होटल चलाया जा रहा था।
निगम ने मकान मालिक को पहले ही नोटिस जारी किया था, जिस पर उसने होटल बंद करने का वादा किया और बाहर से होटल का बोर्ड हटा दिया। लेकिन, चालाकी से अंदर गुपचुप होटल संचालन जारी रखा गया। बुकिंग रजिस्टर और रिकॉर्ड में लगातार कपल्स की एंट्री पाई गई।
निगम का छापा, होटल सील
निगमायुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण निवारण दस्ता प्रभारी प्रमिल शर्मा और शिव जायसवाल के नेतृत्व में टीम ने होटल पर छापा मारा। टीम ने मौके पर बुकिंग रजिस्टर, रसीदें और सामान जब्त किए और तत्काल होटल को सील कर दिया। निगम की इस कार्रवाई के बाद मोहल्ले वालों ने राहत की सांस ली, जबकि शहर के अन्य रेसिडेंशियल होटलों में हड़कंप मच गया है।
आवासीय मकानों में बढ़ रहा ‘ओयो मॉडल’
शहर में पिछले कुछ सालों में ओयो कॉन्सेप्ट तेजी से बढ़ा है। कई मकान मालिकों ने आवासीय अनुमति लेकर गुपचुप होटल संचालन शुरू कर दिया है, जिससे नगर निगम को टैक्स का नुकसान, पार्किंग की समस्या और सामाजिक असुविधा बढ़ रही है। इनमें से कई होटल कपल फ्रेंडली हैं और लोकल आईडी पर भी कमरों की बुकिंग देते हैं, जिससे युवाओं में इनकी लोकप्रियता बढ़ी है।
निगम की चेतावनी
नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने कहा “आवासीय भवन में व्यावसायिक गतिविधि पूरी तरह अवैध है। बहतराई के मामले में पहले नोटिस जारी किया गया था, लेकिन संचालक ने होटल बंद नहीं किया। इसलिए सील करने की कार्रवाई की गई है। अब शहर में ऐसे सभी मामलों पर सख्त कार्रवाई होगी।”