Bilaspur firing incident: बिलासपुर। मस्तूरी में कांग्रेस नेता और जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर के ऑफिस के पास हुई फायरिंग की वारदात में बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस को अब हमलावरों का सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें देखा जा सकता है कि चार नकाबपोश हमलावरों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। फुटेज में हमलावरों को जोंधरा चौक की दिशा से आते और फायरिंग करते हुए साफ देखा जा सकता है।
हालांकि, सभी के चेहरे नकाब से ढंके होने के कारण उनकी पहचान करना अभी मुश्किल है। पुलिस ने बताया कि गोलीकांड में भाजपा नेता के ससुर समेत दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें गंभीर हालत में अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद से पुलिस ने कई एंगल से जांच शुरू कर दी है — जिनमें राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता, पुरानी रंजिश, जमीन विवाद और व्यक्तिगत दुश्मनी जैसे पहलू शामिल हैं ।
कई संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और संदिग्धों से मिली जानकारी के आधार पर जल्द ही मुख्य हमलावरों की गिरफ्तारी संभव है।
फिलहाल मस्तूरी और आसपास के संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात है। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है और स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए प्रशासन सतर्क निगरानी रखे हुए है।
