chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

BIJAPUR SARPANCH MURDER : नक्सलियों की कायरता, पूर्व सरपंच की हत्या कर शव गांव के रास्ते में फेंका, इलाके में दहशत

BIJAPUR SARPANCH MURDER : Cowardice of Naxalites, former Sarpanch murdered and his body thrown on the road to the village, panic in the area

बीजापुर, 7 जुलाई 2025। BIJAPUR SARPANCH MURDER छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी बौखलाहट का हिंसक चेहरा दिखाया है। मोदकपाल थाना क्षेत्र के चिन्नाकोडेपाल गांव में बीती रात नक्सलियों ने गांव के पूर्व सरपंच की निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद नक्सलियों ने उनका शव गांव के रास्ते में फेंक दिया, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है।

BIJAPUR SARPANCH MURDER हालांकि, इस नृशंस वारदात की अधिकारिक पुष्टि अभी पुलिस द्वारा नहीं की गई है, लेकिन ग्रामीणों ने सुबह शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच की जा रही है।

सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बौखलाए नक्सली

BIJAPUR SARPANCH MURDER बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में लगातार चल रही सुरक्षाबलों की सघन कार्रवाई से नक्सली बुरी तरह बौखला गए हैं। बीते कुछ महीनों में जवानों ने कई बड़े नक्सली लीडर्स को मार गिराया है, जिससे संगठन में अफरातफरी का माहौल है। इसी बौखलाहट में नक्सली अब निर्दोष ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों को निशाना बना रहे हैं।

BIJAPUR SARPANCH MURDER स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम गांव में डेरा डाले हुए है और इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है।

 

 

Share This: