CG NAXALI ENCOUNTER : बीजापुर में फिर गूंजीं गोलियां, 4 नक्सली ढेर – भारी हथियार बरामद

CG NAXALI ENCOUNTER : Bullets fired again in Bijapur, 4 Naxalites killed, heavy weapons recovered
बीजापुर, 26 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के बासागुड़ा क्षेत्र में शनिवार शाम सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए। घटनास्थल से INSAS, SLR राइफल और बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं। मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
दक्षिण-पश्चिम बीजापुर के घने जंगलों में खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी ऑपरेशन चलाया। मुठभेड़ में रुक-रुककर फायरिंग हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में सफलता पाई।
18 जुलाई को भी हुआ था बड़ा एनकाउंटर
नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में 18 जुलाई को सुरक्षाबलों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया था। वहां भी AK-47 और SLR जैसे ऑटोमैटिक हथियार मिले थे। मानसून के बावजूद ऑपरेशन मानसून पूरे जोश में जारी है।
5 जुलाई और 26 जून की मुठभेड़ भी अहम
बीजापुर में 5 जुलाई को एक नक्सली मारा गया था। वहीं 26 जून को अबूझमाड़ क्षेत्र में दो महिला नक्सली ढेर की गई थीं, जिनमें से एक पर 5 लाख और दूसरी पर 1 लाख का इनाम था।
छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार नक्सल मोर्चे पर आक्रामक अभियान चला रही है, जिसमें सफलता मिलती दिख रही है।