Trending Nowशहर एवं राज्य

बीजापुर बड़ी ख़बर: CAF अधिकारी की हत्या”नक्सलियों ने दिया वारदात को अंजाम

छत्तीसगढ़। बीजापुर जिले में नक्सलियों ने CAF के कंपनी कमांडर की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि कमांडर तिजाउ राम भुआर्य दरभा के 4TH बटालियन में पदस्थ थे। वे रविवार को कैंप से बाहर कुछ काम से निकले हुए थे। इसी दौरान नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी जान ले ली। मामला कुटरू थाना क्षेत्र का है।वे रविवार को कैंप से बाहर कुछ काम से निकले हुए थे। इसी दौरान नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी जान ले ली। मामला कुटरू थाना क्षेत्र का है।

Share This: