Trending Nowशहर एवं राज्य

BIHAR TERROR ALERT : नेपाल बॉर्डर से घुसे जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी

BIHAR TERROR ALERT : 3 terrorists of Jaish-e-Mohammed entered from Nepal border

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। पुलिस मुख्यालय (PHQ) को मिली खुफिया जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन आतंकी नेपाल बॉर्डर के रास्ते बिहार में दाखिल हो चुके हैं। इस इनपुट के बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार आतंकियों की पहचान रावलपिंडी निवासी हसनैन अली, उमरकोट निवासी आदिल हुसैन और बहावलपुर के मोहम्मद उस्मान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ये तीनों आतंकी अगस्त के दूसरे हफ्ते में काठमांडू पहुंचे थे और पिछले हफ्ते नेपाल की सीमा पार करके बिहार में घुस आए।

चुनावी माहौल में बड़ा खतरा

खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि आतंकी देश के किसी भी हिस्से में बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। विधानसभा चुनाव से पहले यह अलर्ट और भी गंभीर माना जा रहा है, क्योंकि आतंकी भीड़भाड़ वाले राजनीतिक कार्यक्रमों को निशाना बना सकते हैं।

पुलिस अलर्ट मोड पर

PHQ ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें और खुफिया सूचना जुटाते रहें। सीमावर्ती जिलों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिए गए हैं और नेपाल से सटे इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी तरह का सुराग मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। राज्यभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं ताकि आतंकी किसी भी घटना को अंजाम न दे सकें।

 

 

Share This: