BIHAR RAID UPDATE : अर्बन क्यूब्स मॉल CBI रेड, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का खास नाता

Urban Cubes Mall CBI Raid, Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav’s special relationship
गुरुग्राम। जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में बिहार से लेकर गुरुग्राम तक छापेमारी चल रही है। सीबीआई की टीम गुरुग्राम के सेक्टर 71 स्थित अर्बन क्यूब्स मॉल पहुंची जिसे तेजस्वी यादव का बताया जा रहा है। यह एक अंडर कंस्ट्रक्शन मॉल है जहां सीबीआई अधिकारियों ने कागजात चेक किए। आरजेडी ने बिहार में फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले पड़े इन छापों को बदले की कार्रवाई बताया। गौरतलब है कि सीबीआई की टीम बिहार में आरजेडी के 5 नेताओं के घर पर छापेमारी कर रही है। इसमें 2 राज्यसभा सांसदों के अलावा पूर्व विधायक और आरजेडी फाइनेंसर अबु दोजाना भी शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुग्राम के जिस मॉल में छापेमारी के लिए सीबीआई की टीम पहुंची है, उसे दोजाना की कंपनी बना रही है। यह जमीन के बदले रेलवे में रोजगार घोटाले से जुड़ा मामला है। इस मामले में सीबीआई ने लालू के करीबी भोला यादव को अरेस्ट किया था। भोला यादव लालू के ओएसडी रह चुके हैं जब वह रेल मंत्री हुआ करते थे।
जमीन के बदले नौकरी घोटाले में ऐक्शन में सीबीआई –
सीबीआई ने पिछले साल केस दर्ज किया था। इसके बाद राबड़ी आवास पर छापेमारी की गई थी। इसमें तेजस्वी यादव के कमरे से कई दस्तावेज सामने आने की बात कही गई थी। छापेमारी के बाद लालू प्रसाद यादव के करीबी भोला यादव की गिरफ्तारी हुई थी। भोला यादव से पूछताछ के बाद सीबीआई ने कार्रवाई शुरू की है।
क्या है मामला? –
केंद्रीय एजेंसी ने 23 सितंबर, 2021 को जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने संबंधी घोटाले को लेकर एफआईआर दर्ज की थी। एजेंसी के अनुसार, उम्मीदवारों को रेलवे अधिकारियों ने अनुचित तरीके से जल्दबाजी में आवेदन करने के तीन दिनों के भीतर समूह ‘डी’ पदों पर स्थानापन्न के रूप में नियुक्त किया गया था और बाद में उनकी नौकरी को नियमित कर दिया गया था। एजेंसी ने कहा कि इसके बदले में व्यक्तियों या उनके परिवार के सदस्यों ने अपनी जमीन हस्तांतरित की थी।