Trending Nowशहर एवं राज्य

BIHAR POLITICS : बिहार की सियासी हलचल पर सुशील मोदी का बयान, जरूरत पड़ने पर खुलेंगे बंद दरवाजे

BIHAR POLITICS: Sushil Modi’s statement on political turmoil in Bihar, closed doors will open if needed

बिहार में जारी सियासी उथल-पुथल के बीच बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने बड़ा बयान दिया है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कभी नीतीश कुमार के करीबी कहे जाने वाले सुशील कुमार मोदी ने कहा- ‘राजनीति में हमेशा दरवाजा बंद नहीं रहता है, जो दरवाजा बंद किया जाता है वह आवश्यकता पड़ने पर वह खुल भी सकता है’ . सुशील मोदी के इस बयान से उन कयासों को बल मिल रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार महागठबंधन का साथ छोड़ कर एकबार फिर बीजेपी के साथ आने वाले हैं. वह पाला बदलने वाले हैं.

गुरुवार को दिल्ली में अमित शाह के घर हुए बैठक के बाद मीडिया के सामने आए सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राजनीति में कभी कोई दरवाजा हमेशा के लिए बंद नहीं होता है. जो दरवाजा बंद होता है वह जरूरत पड़ने पर खुल भी सकता है. हालाकि सुशील मोदी ने ये भी कहा कि अब ये दरवाजा खुलेगा या नहीं? ये मुझे पता नहीं है. राजनीति तो संभावनाओं का खेल है. क्या होगा क्या नहीं होगा इसपर मैं कुछ नहीं कह सकता हूं

बिहार में सियासी उथल-पुथल

दरअसल पिछले तीन-चार दिनों से बिहार में सियासी सरगर्मियां तेज है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बयान दिया है कि बिहार में खेला होने वाला है. मांझी ने कहा कि इसी महीने नीतीश कुमार फिर पाला बदलने वाले हैं. मांझी के बयान को तब बल मिला जब बिहार में राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठकें शुरू हो गई. बीजेपी ने बिहार के बड़े नेताओं को दिल्ली तलब किया तो नीतीश कुमार ने अपने कोर नेताओं के साथ पटना में मीटिंग की.

वेट एंड वॉच पोजीशन में आरजेडी

गुरुवार को सियासी पारा तब और चढ़ गया जब लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर इशारों- इशारों में नीतीश कुमार पर हमला बोला. हालाकि कुछ देर बाद ही तीनों पोस्ट डिलीट कर दिए गए. लालू यादव और उनकी पार्टी वेट एंड वॉच पोजीशन में है. गुरुवार को लालू यादव ने अपने नेताओं के साथ बैठक की. इसके साथ ही आरजेडी प्रमुख ने विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी से फोन पर बात की है.

 

 

 

Share This: