Trending Nowशहर एवं राज्य

BIHAR POLITICS : पप्पू यादव की पार्टी का कांग्रेस में विलय

BIHAR POLITICS: Pappu Yadav’s party merged with Congress.

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय किए जाने का पुख्ता तैयार हो गया है. पप्पू यादव अन्य JAP नेताओं के साथ कांग्रेस में शामिल होंगे. इससे पहले मंगलवार रात पप्पू यादव ने पटना में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी. तीनों नेताओं के बीच आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की गई और रणनीति बनाई गई. पप्पू का कहना था कि बीजेपी को रोकने के लिए हम तैयारी कर रहे हैं.

बता दें कि पप्पू यादव (राजेश रंजन) पूर्णिया से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि वे इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार हो सकते हैं. वे लगातार वहां एक्टिव हैं और लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. लालू यादव से मुलाकात के बाद पप्पू यादव बुधवार सुबह दिल्ली आ गए थे. यहां कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक आज दोपहर 3.30 बजे JAP का कांग्रेस में विलय होगा. पप्पू यादव अन्य JAP नेताओं के साथ कांग्रेस में शामिल होंगे. पप्पू यादव के करीबी सूत्र का कहना है कि प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी से सलाह के बाद विलय पर फैसला लिया गया है.

‘मोदी और नीतीश को हराएंगे’

वहीं, पप्पू यादव का बयान भी आ गया है. पप्पू ने कहा, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के आशीर्वाद के बाद JAP का कांग्रेस में विलय हो रहा है. आज AICC जाएंगे. तेजस्वी यादव और मैं… दोनों मिलकर नीतीश कुमार और पीएम मोदी को हराएंगे.

‘जिसने देश का दिल जीता, वो पीएम हो’

हमेशा इस परिवार के साथ बने रहे. हमारे और लालू यादव जी से राजनीतिक रिश्ता नहीं रहा. हमारा और उनका भावनात्मक रिश्ता रहा है. हम दोनों कभी एक दूसरे से अलग नहीं हो पाए हैं. कल हम पूरा परिवार थे. सीमांचल और मिथिलांचल में मिलकर हम बीजेपी को रोक सकते हैं. जिस तरह से 17 महीने तेजस्वी जी ने विकास किया है, उससे विश्वास पैदा किया है. राहुल गांधी ने लोगों का दिल जीता. उम्मीद दिखाई और सपने और विश्वास भी हैं. हम 2024 और 2025 का चुनाव भी जीतेंगे. पूर्णिया मैटर नहीं करता. हमें बीजेपी को हराना है. कमजोर तबके की सोच और सुरक्षा को बनाए रखना है. अल्पसंख्यकों का डर दूर करना है. मैं चाहता हूं, इस देश का जिसने दिल जीता है, वो देश का पीएम हो.

‘पप्पू यादव की पत्नी राज्यसभा सांसद’

पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन कांग्रेस की राज्यसभा सांसद हैं. इससे पहले वो सुपौल से सांसद थीं. पप्पू के बारे में कई दिनों से खबरें आ रही थीं कि उनकी कांग्रेस से नजदीकियां बढ़ गई हैं. हालांकि, इंडिया ब्लॉक में उम्मीदवारी को लेकर राजद की सहमति होना भी जरूरी हो गया था. ऐसे में पप्पू मंगलवार शाम लालू परिवार से मुलाकात करने भी पहुंचे थे.

 

 

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: