BIHAR ELECTION RESULT : बिहार चुनाव नतीजों पर रायपुर में भाजपा का जश्न

Date:

BIHAR ELECTION RESULT : BJP celebrates Bihar election results in Raipur

रायपुर, 14 नवम्बर। बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत एनडीए की बड़ी जीत का असर रायपुर में भी साफ दिखाई दिया। राजधानी के एकात्म परिसर में भाजपा नेताओं ने आतिशबाज़ी, ढोल-नगाड़ों और लड्डुओं के साथ जमकर जश्न मनाया। जश्न में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा, शहर अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, प्रवक्ता अमित चिमनानी, उज्ज्वल दीपक, जिला महामंत्री अमित मेशरी, गुंजन प्रजापति, संजू नारायण सिंह ठाकुर समेत कई महिला नेत्रियां शामिल रहीं। सभी ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर जीत की बधाई दी।

भाजपा नेताओं ने बताया कि इन चुनावों में छत्तीसगढ़ से दो डिप्टी सीएम, सांसद, विधायक और कई पदाधिकारी बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार और बूथ प्रबंधन में सक्रिय रहे थे। उनका मानना है कि यह जीत संगठनात्मक मजबूती और रणनीतिक मेहनत का परिणाम है।

कांग्रेस बोली – चुनाव आयोग और सत्ता पक्ष ने मिलकर लड़ा चुनाव

इधर, पीसीसी मुख्यालय राजीव भवन में सन्नाटा पसरा रहा। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुनील आनंद शुक्ला ने वीडियो संदेश जारी कर चुनाव नतीजों पर नाराजगी जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि “चुनाव आयोग ने सत्तापक्ष के साथ मिलकर चुनाव लड़ा।” महिलाओं को मॉडल कोड के बावजूद ₹10,000 ट्रांसफर किए गए, जिससे मतदाता प्रभावित हुए। बिहार में SIR प्रक्रिया में लाखों वोट काटे गए। उन्होंने कहा कि यह सब लोकतांत्रिक प्रक्रिया के साथ धोखा है और “बिहार चुनाव परिणाम लोकतंत्र की हत्या का जनाज़ा है।”

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG FIRE NEWS: शॉर्ट सर्किट से गांव में लगी भयंकर आग, तीन घर जलकर खाक…

CG FIRE NEWS:  सुकमा। कोंटा इलाके के मरईगुड़ा गांव...

महिला क्रिकेट वर्ल्डकप विजेता टीम की फिजियोथैरेपिस्ट आकांक्षा का हुआ भव्य स्वागत

कवर्धा: महिला क्रिकेट वर्ल्डकप विजेता भारतीय टीम की फिजियोथैरेपिस्ट...