DA INCREASE BREAKING : केंद्र के बाद राज्य कर्मचारियों का बढ़ा महंगाई भत्ता … सीएम का ऐलान

DA INCREASE BREAKING : After the Centre, dearness allowance of state employees increased… CM’s announcement
रायपुर डेस्क। विधानसभा चुनाव से पहले कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ा तोहफा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट ने महंगाई भत्ते (DA) में 3% की बढ़ोतरी को मंजूरी दी, जिससे अब कर्मचारियों को 58% DA मिलेगा।
अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि बढ़ी हुई DA का लाभ 1 जुलाई 2025 से लागू होगा। इस बढ़ोतरी से राज्य के खजाने पर लगभग 917 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
उदाहरण के तौर पर, यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 60,000 रुपये है, तो पहले उसे 55% DA के हिसाब से 33,000 रुपये महंगाई भत्ता मिल रहा था। अब 58% DA के अनुसार महंगाई भत्ता 34,800 रुपये होगा, यानी हर महीने 1,800 रुपये का इजाफा।
नीतीश सरकार का यह कदम चुनावी साल में कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के बीच लोकप्रियता बढ़ाने के लिए मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है।