Trending Nowदेश दुनिया

Bihar: जमुई में दाह संस्कार से लौटते वक्त ट्रक से टकराई कार, 6 की मौके पर मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

नई दिल्ली। बिहार के जमुई में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां सिकंदरा से सटे हलसी थाना क्षेत्र में एक ट्रक और सुमो विक्टा के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में छह लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं, चार लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिल रही है।

accident in jhasnis
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक और सुमो विक्टा के बीच हुई जबरदस्त टक्कर सिंकदरा-शेखपुर मुख्यज मार्ग पर स्थित पिपरा गांव के पास हुई। इस घटना में मरने वालों में 5 लोग जमुई के खैरा प्रखंड के नौडीहा के बताए जा रहे हैं जबकि एक चौहान जी क्षेत्र के रहने वाला कहा जा रहा है। कहा ये भी जा रहा है कि ये सभी लोग दाह संस्कार के लिए जमुई खैरा से पटना गए थे। वहां से वापस लौटने के दौरान ये हादसा हुआ।ट्रक और सुमो विक्टा की आमने-सामने हुई ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना में चार लोग गंभीर रूर से घायल हो गए जिन्हें पास ही के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस दौरान घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया। पुलिस अब जांच में जुटी है कि आखिर ये मामला कैसे हुआ।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: