Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG STATEMENT : यूसीसी लागू किए जाने की ज़रूरतों पर बोले, उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ..

BIG STATEMENT: Vice President Jagdeep Dhankhar spoke on the need to implement UCC ..

समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी लागू किए जाने की ज़रूरतों पर उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ज़ोर दिया है.

धनखड़ गुवाहाटी के एक कार्यक्रम में मंगलवार को शामिल हुए.

इस दौरान धनखड़ ने कहा, ”समान नागरिक संहिता ज़्यादा प्रभावी ढंग से भारत और राष्ट्रवाद को जोड़ने का काम करेगी. संविधान बनाने वालों की ये सोच थी. अब यूसीसी को लागू करने का वक़्त आ गया है. इसमें देरी किए जाने का कोई मतलब नहीं है.”

धनखड़ बोले, ”यूसीसी को लागू करने में किसी तरह की देरी हमारे मूल्यों के लिए नुकसानदेह होगी.”

धनखड़ ने कहा, ”राजनेता अपनी इच्छा के हिसाब से राजनीति करते हैं लेकिन देश और राष्ट्रवाद के लिए सम्मान होना चाहिए.”

बीते कुछ दिनों से समान नागरिक संहिता को लागू करने की चर्चाएं तेज़ हुई हैं.

इस बारे में पीएम मोदी ने 27 जून को भोपाल में हुए एक कार्यक्रम में कहा, ” कुछ राजनीतिक दल यूसीसी यानी समान नागरिक संहिता के नाम पर मुसलमानों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं.”

कई मुस्लिम नेताओं का कहना है कि सरकार ने यूसीसी का मुद्दा मुसलमानों को टारगेट करने के लिए उठाया है.

विपक्ष भी इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरते हुए सवाल उठा रहा है.

 

 

 

 

 

 

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: