BIG STATEMENT : RSS और PFI की तुलना करने वालों को कराना चाहिए अपना ब्लड टेस्ट – साध्वी प्रज्ञा
Those who compare RSS and PFI should get their blood tested – Sadhvi Pragya
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा ने PFI पर प्रतिबंध लगने के बाद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि PFI आतंकी संगठन है और इसका साथ देने वाले भी आतंकवादी हैं। पीएम मोदी और गृह मंत्री को धन्यवाद देती हूं। उन्होंने कहा कि इस्लामिक राष्ट्र बनाने वालों की बात करने वालों की हिम्मत नहीं है कि देश में शरिया कानून लागू कर सकें। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा है।
साध्वी ने कहा कि आरएसएस को बैन करने की बात करने वाले लोग कांग्रेसी हैं। दिग्विजय सिंह तो टुकड़े गैंग के साथ रहते हैं। उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। RSS और पीएफआई की तुलना करने वालों को अपना रक्त परीक्षण करवा लेना चाहिए। मुझे भी धमकी आती रहती है जान से मारने की लेकिन हम शठे शाठ्यम मान्यता वाले लोग हैं। हम निपट लेंगे।
साध्वी ने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री द्वारा पीएफआई को बैन करने का कदम स्वागत योग्य है। यह सनातन राष्ट्र सदैव सनातन राष्ट्र रहेगा। इस्लामिक राष्ट्र बनाने वालों में हिम्मत नहीं है। देशभक्त अपने देश की रक्षा के लिए सदैव तत्पर हैं। ये बीजेपी, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की सरकार है। यह सब अपने कर्तव्य को निभा रहे हैं। पीएम मोदी और अमित शाह ने पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा है। यहां पर किसी की हिम्मत नहीं है कि कोई शरिया कानून या इस्लामिक राष्ट्र को लागू कर सके।
साध्वी ने कहा कि आरएसएस की तुलना पीएफआई से करना भारतीय जनमानस के लिए असहनीय कदम है। इसलिए लोगों को जवाब दे दिया जाता है। आरएसएस ने स्वतंत्रता से पहले से ही राष्ट्रभक्ति शुरू की थी और आज तक करते चले आ रहे हैं। आरएसएस राष्ट्रभक्ति का पर्याय है। पीएफआई की तुलना आरएसएस से करना मतलब अपने रक्त का परीक्षण करवा लेना।