Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG STATEMENT : ‘उड़ता पंजाब’ की तरह अब ‘उड़ता छत्तीसगढ़’, महिला आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष का सरकार और पुलिस पर निशाना

Now ‘Udta Chhattisgarh’ like ‘Udta Punjab’, Women’s Commission National President’s target on government and police

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जहाँ एक तरफ महिलों से जुड़े अपराधों को लेकर विपक्ष सरकार पर निशाना साधे हुए है। तो वही दूसरी तरफ महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा शर्मा के बयानों से मामला और तूल पकड़ने लगा है।

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने छत्तीसगढ़ पुलिस पर महिला उत्पीड़न के मामलों में जबरदस्ती से समझौता कराने का आरोप लगाया है। वही, रेखा शर्मा ने छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यहां की सरकार शराब की ऑनलाइन डिलीवरी करा रही है।

छत्तीसगढ़ पुलिस पर निशाना –

रेखा शर्मा ने छत्तीसगढ़ सरकार व छत्तीसगढ़ पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां नशे के कारण महिला से जुड़े अपराध तेजी से बढ़ रहे है। सरकार शराब की ऑनलाइन डिलीवरी से नशाखोरी की प्रवृत्ति बढ़ी हैं। छत्तीसगढ़ में कई केस पेंडिंग थे, जिसका जवाब पुलिस नही दे रही थी। इसलिए मुझे यहां आना पड़ा, DGP से बातचीत में पता चला कि छत्तीसगढ़ राज्य में सब कुछ ठीक हैं, यहां पुलिस की जरूरत है ही नहीं, महिला आयोग में काफी सीरियस मैटर में केस आता है, पुलिस की भूमिका होती है कि उसको आप ठंडे बस्ते में डाल दे और इसका जवाब ना दे इसलिए मुझे यहां आना पड़ा।

महिला आयोग की अध्यक्ष अच्छा काम कर रहीं –

राष्ट्रीय अध्यक्ष शर्मा ने छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वे (नायक) वकील हैं, इसलिए विषयों को समझती हैं। हालांकि वे दोनों पक्षों के बीच समझौता करा मेंटेनेंस दिला रही हैं, यह राष्ट्रीय व राज्य महिला आयोग के कानून में नहीं है। शर्मा ने बिलकिस बानो केस के आरोपियों के स्वागत को गलत ठहराया। उन्होंने राजनीतिक लोगों पर लगने वाले महिला उत्पीड़न के आरोपों के मामले पर कहा कि वे जो भी शिकायतें आती हैं उस पर कार्रवाई करती हैं। तमिलनाडु में एक तथाकथित भाजपा नेता के खिलाफ शिकायत आई है, उसे नोटिस भेजा गया है।

Share This: