Trending Nowदेश दुनिया

आम आदमी को मिली बड़ी राहत…लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ पेट्रोल-डीज़ल…फटाफट चेक करें नए रेट्स

नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद आज लगातार दूसरे दिन तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीज़ल सस्ता किया है. बुधवार को इस साल पहली बार ईंधन की कीमतों में गिरावट आई थी. अब गुरुवार को भी विभिन्न शहरों में पेट्रोल का भाव 21 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल का भाव 22 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है. इस प्रकार दो दिनों में पेट्रोल और डीज़ल 39 पैसे प्रति लीटर तक सस्ते हो चुके हैं. दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीते 10-15 दिनों के दौरान कच्चे तेल के भाव में 10 फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है.

कच्चे तेल में गिरावट से इस बात के संकेत मिलते हैं कि घरेलू तेल कंपनियां आगे भी पेट्रोल-डीज़ल में कटौती कर सकती हैं. वर्तमान में ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 62.74 डॉलर प्रति बैरल पर है. हाल ही में यह 70 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंचा था. इसके अलावा वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड का भाव 60.73 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है.

2 रुपये प्रति लीटर तक कम हो सकते हैं दाम

मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात के भी दावे किए गए हैं ​कि अगर आने वाले दिनों में भ कच्चे तेल के भाव में इसी तरह की गिरावट जारी रहती है तो पेट्रोल अगले कुछ दिनों में पेट्रोल-डीज़ल के भाव में 2 रुपये प्रति लीटर तक कम हो सकते हैं. बता दें कि घरेलू तेल रिफाइनिंग एवं खुदरा कंपनियां पेट्रोल-डीज़ल का भाव बीते 15 दिन के दौरान कच्चे तेल के औसत भाव के आधार पर तय करती हैं. साथ ही उन्हें डॉलर के मुकाबले रुपये के एक्सचेंज रेट को भी ध्यान में रखना होता है.

प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमतें

  • दिल्ली (Delhi Petrol Price Today): 90.78 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई (Mumbai Petrol Price Today): 97.19 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता (Kolkata Petrol Price Today): 90.98 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई (Chennai Petrol Price Today): 92.77 रुपये प्रति लीटर
  • नोएडा (Noida Petrol Price Today): 89.08 रुपये प्रति लीटर

प्रमुख शहरों में डीजल के दाम

  • दिल्ली (Delhi Diesel Price Today): 81.10 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई (Mumbai Diesel Price Today): 88.20 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता (Kolkata Diesel Price Today): 83.98 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई (Chennai Diesel Price Today): 86.10 रुपये प्रति लीटर
  • नोएडा (Noida Diesel Price Today): 81.56 रुपये प्रति लीटर

बीते एक साल में कितने महंगे हुए पेट्रोल-डीज़ल?

बुधवार को इस साल पहली बार पेट्रोल-डीज़ल के भाव कम हुए थे. बीते एक साल में पेट्रोल का भाव 21.58 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा है. जबकि, इस दौरान डीज़ल का भाव 19.18 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा है. फरवरी में मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमतें रिकॉर्ड 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुके था. हालांकि, राज्यों द्वारा वैट कम होने के बाद यह तीने अंकों से नीचे आ गए.

ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इसके लिए आपको अपने फोन से एक मैसेज करना होता है और पूरी डिटेल आपको अपने फोन पर मिल जाती है. आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC की वेबसाइट पर मिल जाएगा. आप चाहें तो IOC का मोबाइल ऐप भी इंस्टॉल कर सकते हैं.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: