Trending Nowशहर एवं राज्य

बड़ी ख़बर: राज्य भर के तीन हजार पुलिस परिवार सदस्य, आज घेरेंगे पुलिस मुख्यालय, क्यूं मजबूर हैं पुलिस परिवार अपने ही विभाग के खिलाफ आन्दोलन को…

रायपुर: राज्य पुलिस के निचले लेवल के कर्मचारी एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन पर उतारू हो गए हैं। पुलिस परिवारों से जुड़े लोगों ने अपनी मांगें मनवाने सोमवार को नवा रायपुर में प्रदर्शन कर पुलिस मुख्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है। पुलिस परिवार(police family members) से जुड़े उनके नेता नवीन राव ने बताया कि सोमवार को राज्य के अलग-अलग जिलों के ढाई से तीन हजार(three thousand) पुलिस परिवार के सदस्य आंदोलन में शामिल होने रायपुर पहुंच रहे हैं, इनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा रहेगी। पुलिस परिवार के संगठन के छत्तीसगढ़ महासचिव नवीन राव के मुताबिक पुलिस विभाग के तृतीय श्रेणी के कर्मचारी, जिला तथा सशस्त्र बल के जवानों के साथ ट्रेड सहायक, आरक्षक, गोपनीय, नगर सैनिकों तथा जेल प्रहरी के परिवार से जुड़े लोग आंदोलन में शामिल होने रायपुर पहुंच रहे हैं। पुलिस परिवार के सदस्य नवा रायपुर स्थिति अटल पार्क में उपस्थित होंगे। इसके बाद अपनी मांगों को लेकर पुलिस मुख्यालय का घेराव करने निकलेंगे। पुलिस परिवार से जुड़े लोगों की मांग है कि निचले स्तर के पुलिसकर्मियों शोषण पूरी तरह से बंद हो, इसके साथ ही उनसे पुलिस अफसरों द्वारा जो घरेलू तथा अपने निजी कार्य कराए जाते हैं, उस पर रोक लगाई जाए। वेतन विसंगति दूर करने के साथ अन्य सरकारी विभाग के कर्मचारियों को जो सुविधाएं मिलती हैं, उस तरह की सुविधाएं निचले स्तर के पुलिसकर्मियों को दी जाए। साथ ही पुलिस परिवार की सबसे बड़ी मांग है पुलिसकर्मियों को अनिवार्य रूप से साप्ताहिक अवकाश देने के साथ काम का समय निर्धारित किया जाए।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: