Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG NEWS : स्थानीय पत्रकार ने बनाया नर्स का अश्लील वीडियो, अब कर रहा 5 लाख की डिमांड

BIG NEWS: Local journalist made obscene video of nurse, now demanding 5 lakh

सीतापुर. एक स्थानीय पत्रकार पर एक नर्स से छेड़छाड़ करने और उसका वीडियो और फोटो वायरल न करने के लिए 5 लाख रुपए की मांग करने का आरोप लगा है. एफआईआर के अनुसार, एन.के. अवस्थी नामक शख्स ने सीतापुर के एक प्रमुख हिंदी डेली का स्थानीय पत्रकार होने का दावा किया है.

शिकायतकर्ता से उसकी दोस्ती हो गई, जो जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स थी. नर्स ने अपनी शिकायत में कहा कि, अवस्थी एक अन्य व्यक्ति के साथ इलाज के लिए अस्पताल आया था. बाद में वह और अवस्थी दोस्त बन गए और अवस्थी नियमित रूप से उसके घर आने-जाने लगा और एक बार जब अवस्थी उसके घर आया तो उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा.

नर्स ने दावा किया कि, अवस्थी ने उसके वीडियो और फोटो भी लिए और उन्हें वायरल न करने के लिए 5 लाख रुपए की मांग की. नर्स ने पुलिस को बताया कि, आरोपी ने उसके घर के बाहर जातिसूचक टिप्पणियां कीं, उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्रसारित कर उसकी प्रतिष्ठा खराब करने की धमकी दी और उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: