BIG NEWS : IAS ने महिलाओं के Period Blood पर लिखी बात, जोरदार वायरल हो रहा Tweet

Date:

नई दिल्ली। देश में आधुनिकवाद के प्रवर्तकों की भारी भीड़ है। हर वक्त इस बात की दुहाई दी जाती है कि हम आधुनिक हिन्दुस्तान (Hindustan) का हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन हकीकत कहीं इससे विपरीत है। आज भी कई ऐसी सामाजिक वर्जनाएं (Taboo) हैं, जिसे ढोकर चलते रहने को सामाजिक मर्यादा का नाम दिया जाता है, जबकि उसके कई दुष्परिणाम सामने आते हैं। इन्हीं सामाजिक वर्जनाओं (Taboo) में महिलाओं का मासिक धर्म (Menstrual ) भी है, जिसे छिपाकर रखना सामाजिक मर्यादा का हिस्सा माना जाता है।इन दकियानुसी ख्यालातों के खिलाफ दिल्ली कमीशन फॉर प्रोटेक्‍शन ऑफ चाइल्‍ड राइट्स (Delhi Commission For Protection of Child Rights) यानी DCPCR ने एक पहल की है। इसके अंतर्गत पीरियड के दौरान स्‍वच्‍छता और इसे लेकर जो सामाजिक वर्जनाएं हैं, उस पर चर्चा शुरू की गई है। इस विषय पर IAS अफसर सज्जन यादव का एक Tweet वायरल हो रहा है, जिस पर बड़ी तादाद में कमेन्ट्स भी आ रहे हैं और ज्यादातर लोग सपोर्ट कर रहे हैं। सज्‍जन यादव भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में Additional Secretary हैं।IAS अधिकारी सज्‍जन यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘अगर पीरियड के दौरान निकले ब्‍लड (खून) को कोई अपवित्र और अशुद्ध मानता है, हम लोग पवित्र होने के दावे से काफी दूर हैं. हमें याद रखना चाहिए कि हमारा संभव होना, इसी ब्‍लड के कारण हो पाया है. इसने हमारा गर्भ में पालन पोषण किया है। इसी कारण आज हम हैं। इस Taboo (सामाजिक वर्जना ) को खत्‍म करिए और चुप्‍पी को तोड़ें।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG BREAKING: सूखेदार वीरेंद्र तोमर कोर्ट में पेश, मिली 14 दिन की न्यायिक रिमांड…

CG BREAKING:  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को लंबे समय...

Suspend News : मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही, तीन बीएलओ पर गिरी निलंबन की गाज …

Suspend News : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में...

हाईकोर्ट का कड़ा रुख: दो IAS अधिकारियों को किया तलब, जानिए मामला …

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के दो बड़े IAS अफसरों की...