BIG NEWS : स्टेडियम में कुत्ता घूमना IAS दंपत्ति को पड़ा महंगा, दोनों का ट्रांसफर …

IAS couple costly to walk a dog in the stadium, transfer of both …
नई दिल्ली। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में अपना कुत्ता टहलाने के लिए खिलाड़ियों की एंट्री बंद करवाकर चर्चा में आए दिल्ली सरकार के यूडी विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी रहे संजीव खिरवार का ट्रांसफर केंद्र सरकार ने लद्दाख किया, जबकि दिल्ली में ही कार्यरत रहीं उनकी पत्नी रिंकू दुग्गा अरुणाचल भेजी गईं।
बता दे कि एक खेल मैदान के कथित दुरुपयोग पर मीडिया रिपोर्टों के बाद, दिल्ली के प्रधान सचिव (राजस्व) संजीव खिरवार और उनकी पत्नी रिंकू दुग्गा, जो एक आईएएस अधिकारी भी हैं, का गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने तबादला कर दिया है। एमएचए की एक अधिसूचना के अनुसार खिरवार को लद्दाख स्थानांतरित कर दिया गया है जबकि दुग्गा को अरुणाचल प्रदेश में तैनात किया जाएगा।
इसके साथ ही दोनों अधिकारियों को “तत्काल प्रभाव” से अपने-अपने स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है। आईएएस दंपति उस दावे को लेकर विवाद के केंद्र में थे कि दिल्ली सरकार का एक स्टेडियम बंद कर दिया गया था और एथलीटों को जल्दी जाने के लिए कहा गया था ताकि वे अपने कुत्ते को स्टेडियम में टहला सकें। रिपोर्टों के अनुसार, त्यागराज स्टेडियम को खाली किया जा रहा था, और एथलीटों को शाम 7 बजे तक जाने के लिए कहा गया था ताकि पावर कपल अपने कुत्ते के साथ शाम की सैर कर सकें।