Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG NEWS : गूगल CEO के पिता ने किया घंटों इंतजार, बिका पुस्तैनी घर .. हुए भावुक

BIG NEWS: Google CEO’s father waited for hours, sold the book house .. became emotional

दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का चेन्नई स्थित घर बिक गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने इस घर को तमिल एक्टर और फिल्म डायरेक्टर सी मणिकंदन को बेचा है. इस घर में उनका बचपन से जवानी तक का समय बीता और इसी घर से उनके फर्श से अर्श पर पहुंचने की कहानी जुड़ी है. हालांकि, ये सौदा कितनी रकम में हुआ है, इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है.

चेन्नई के अशोक नगर में स्थित है घर –

गूगल सीईओ सुंदर पिचाई का ये घर चेन्नई के अशोक नगर में स्थित है. उनका जन्म इसी घर में स्टेनोग्राफर लक्ष्मी और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर रघुनाथ पिचाई के घर हुआ और बचपन भी यहीं बीता. अब उनका ये पुश्तैनी घर किसी और का हो गया है. इसे बेचे जाने से संबंधित सभी कानून प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं. पिचाई के पुश्तैनी घर को खरीदने वाले तमिल एक्टर सी मणिकंदन ने बताया कि इस घर के दस्तावेज सौंपते समय सुंदर पिचाई के पिता बेहद भावुक हो गए थे, क्योंकि ये उनकी पहली संपत्ति थी. मणिकनंदन के मुताबिक, Sundar Pichai के हमारे देश का गौरव हैं और जिस घर में वह रहते थे, उसे खरीदना मेरे जीवन की एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है.

डील में लगा 4 महीने का समय –

बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट में द हिंदू के हवाले से बताया गया है कि सुंदर पिचाई के इस घर की डील चार महीने पहले शुरू हुई थी और अब जाकर फाइनल हुई है. इस सौदे में समय, दरअसल इसलिए लगा क्योंकि पिचाई के पिता काफी समय से अमेरिका में थे. बात करें पिचाई की तो 20 साल की उम्र तक उन्होंने इस घर में समय बिताया और फिलहाल आखिरी बार वे अक्टूबर 2021 में चेन्नई आए थे. मणिकंदन ने कहा कि गूगल सीईओ के माता-पिता ने उन्हें बेहद प्रभावित किया. उन्होंने बताया कि घर के दस्तावेज सौंपते वक्त सुंदर पिचाई के पिता बहुत भावुक हो गए थे.

गूगल CEO के पिता ने किया घंटों इंतजार –

सी मणिकंदन ने कहा कि मैं गूगल सीईओ सुंदर पिचाई के माता-पिता की विनम्रता का कायल हो गया. सबसे बड़ी बात कि घर के डॉक्यूमेंट ट्रांसफर की प्रक्रिया के दौरान उन्होंने रजिस्ट्रार ऑफिस में घंटों इंतजार किया. डील पूरी होने से पहले उन्होंने घर से जुड़े सभी तरह के टैक्स चुकाए. इसके साथ ही मणिकंदन ने बताया कि इतनी बड़ी शख्सियत के पिता होने के बावजूद उन्होंने ट्रांसफर प्रक्रिया को जल्दी पूरा करने के लिए अपने बेटे के नाम का इस्तेमाल नहीं किया.

सुंदर पिचाई के पास इतनी दौलत –

सुंदर पिचाई गूगल के साथ ही अल्फाबेट इंक के भी सीईओ हैं. उनकी नेटवर्थ की बात करें तो वे करीब 10,810 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. गूगल की ओर से उन्हें 1880 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज दिया जाता है. इसके साथ ही वे अल्फाबेट इंक भी मोटा पैसा देती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुंदर पिचाई की बैसिक सैलरी 15 करोड़ रुपये है और गूगल की ओर से उन्हें 1865 करोड़ रुपये के शेयर दिए गए हैं. यहां बता दें सुंदर पिचाई का पुश्तैनी घर जिस तमिल एक्टर ने खरीदा है वह एक रियल एस्टेट डेवलपर भी है.

 

 

 

 

 

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: