किसानों के लिए बड़ी खबर, मोदी केबिनेट ने 13966 करोड़ के योजनाओं के लिए दी मंजूरी
नई दिल्ली। आज यानि सोमवार को मोदी केबिनेट ने किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। दरअसल, उन्होने 13966 करोड़ रूपये कि सात योजनाओं को मंजूरी दी है। सरकार का कहना है कि इन योजनाओं से कोसनों के जीवन को बेहतर और आय बढ़ाने में मदद मिलेगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सरकार के इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि ये उपाय कृषि क्षेत्र को समर्थन देने, सतत विकास को बढ़ावा देने और नागरिकों के लिए भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बनाया गया है।
केबिनेट में इन योजनाओं को मिली मंजूरी
डिजिटल कृषि मिशन
खाद्य एवं पोषण सुरक्षा के लिए फसल विज्ञान
कृषि शिक्षा, प्रबंधन और सामाजिक विज्ञान को अच्छा बनाना
सतत पशुधन स्वास्थ और उत्पादन
बागवानी का सतत विकास
कृषि विज्ञान केंद्र को सुदृढ़ीकरण