chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

BIG NEWS FOR CG : छत्तीसगढ़ में 2828 नए मतदान केंद्र, आयोग ने दी स्वीकृति

BIG NEWS FOR CG: 2828 new polling stations in Chhattisgarh, Commission gives approval

रायपुर, 1 अक्टूबर 2025। भारत निर्वाचन आयोग सचिवालय, नई दिल्ली ने छत्तीसगढ़ में मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण (Rationalization of Polling Stations) को मंजूरी दे दी है। आयोग ने 26 सितंबर 2025 को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, छत्तीसगढ़ को पत्र जारी कर प्रस्तावित संशोधनों की स्वीकृति दी।

स्वीकृति के अनुसार, राज्य में 2828 नए मतदान केंद्र स्थापित होंगे, 204 भवनों का परिवर्तन किया जाएगा, 73 स्थान बदले जाएंगे, 3 केंद्र विलोपित होंगे, 355 नाम परिवर्तन और 495 अनुभाग परिवर्तन किए जाएंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वीकृत केंद्रों की सूची प्रकाशित करने के बाद संशोधन लागू किए जाएंगे और सभी राजनीतिक दलों, जिला अधिकारियों तथा जनता को व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

आयोग ने यह कदम आगामी चुनाव में मतदान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और मतदाताओं के लिए अधिक सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से उठाया है।

 

Share This: