Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

BIG NEWS : पहली बार सोनिया गांधी से असहमत कांग्रेस, जानिए पूरा मामला

BIG NEWS: Congress disagrees with Sonia Gandhi for the first time, know the whole matter

डेस्क। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के दोषियों की रिहाई के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस ने कड़ी नाराजगी जताई है। कांग्रेस ने सोनिया गांधी के मत पर भी असहमति जताई है। मामले को लेकर कांग्रेस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मामले में सवाल उठाया है।

सिंघवी ने कहा कि सोनिया गांधी अपना मत रखने का अधिकार रखती हैं। लेकिन पार्टी उनके मत से सहमत नहीं है। उन्हें यह बात स्पष्ट रुप से बता दी गई है। राजीव गांधी के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। सिंघवी ने कहा कि हमारे पास जो भी विकल्प होंगे हम उनका इस्तेमाल करेंगे।

उन्होंने कहा कि पीएम पूर्व पीएम पर हमला कोई आम अपराध नहीं हो सकता। प्रदेश सरकार दोषियों का समर्थन कर रही थी जिसकी वजह से कोर्ट को ऐसा फैसला देना पड़ा। केन्द्र सरकार भी प्रदेश सरकार के मत से असहमत नहीं थी।

सिंघवी ने कहा कि कोर्ट से हमारी अपील है कि वे दोषियों को रिहा न करें। पूर्व प्रधानमंत्री पर हमला भारत के अस्तित्व पर हमला है। इस तरह के अपराध में किसी भी व्यक्ति को रिहा नहीं किया जा सकता।

कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारी न्याय व्यवस्था ने लोगों की भावना का खयाल नहीं रखा। कांग्रेस ऐसे घिनौने अपराधियों को छोड़ने का विरोध करती है। भारतीय जेलों में ऐसे लाखों लोग बंद हैं, जिन्होंने अपराध ही नहीं किया। उन पर ध्यान न देकर कर आप अपराधियों को रिहा कर रहे हैं।

क्या कहा था सोनिया ने –

आपको बता दें राजीव गांधी की हत्या के बाद जब नलिनी को गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त वह दो माह की गर्भवती थी। उस दौरान सोनिया गांधी ने नलिनी को माफ कर दिया था। सोनिया ने कहा था कि नलिनी की गलती की सजा एक मासूम बच्चे को कैसे मिल सकती है जो अब तक दुनिया में आया ही नहीं है।

 

Share This: