Trending Nowशहर एवं राज्य

बड़ी खबरः मोदी की सभा में शामिल होने आ रहे कार्यकर्ताओं की बस हुई हादसे का शिकार, 3 की मौत, 12 घायल

बिलासपुर । बिलासपुर के बेलतरा के पास पीएम मोदी जी की सभा में अंबिकापुर से शामिल होने जा रहे बस का सुबह पांच बजे हाईवे पर हाईवा से टकराकर एक्सीडेंट हुआ है।
हाईवा में पीछे से आ रही बस का एक्सीडेंट हुआ है। ऐसा प्रतीत हो रहा हैं कि भारी बारिश के बीच बस ड्राइवर को झपकी आ गई थी। मामले की जांच जारी है।

जिसमें 3 लोगो के मौत की खबर है। कुल घायल छह में से दो लोग गंभीर रूप से घायल है। बस में लगभग 40 लोग थे। पुलिस पेट्रोलिंग, टीआई, तहसीलदार घटनास्थल पर मौजूद है। घायलों को अपोलो बिलासपुर में एडमिट कराया गया है।P

मृतक

1. सजन पिता सोहन जाती बिजिया उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 04 माझापारा जमदेई थाना जयनगर जिला सूरजपुर

2. रुकदेव सी घर पिता सोनसाए सिंह जाती गोंड उम्र 45 वर्ष निवासी जमदेई थाना जयनगर जिला सूरजपुर

3. अकरम रजा पिता मोह्हम्मद इसरार उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम अरा, थाना राजपुर जिला बलरामपुर

घायल गंभीर स्थिति मे अपॉलो हॉस्पिटल बिलासपुर भर्ती

1. लीलू गुप्ता (मण्डल अध्यक्ष, भाजपा, लटोरी, सूरजपुर )

2. विषम्भर यादव (मण्डल महामंत्री भाजपा सूरजपुर )

सामान्य चोट सिम्स हॉस्पिटल मे भर्ती

1. अमृतराम पिता होलसाय सूरजपुर

2. रोशन देवांगन सूरजपुर

सिम्स हॉस्पिटल से डायचार्ज

1 कबूतरी बाई सूरजपुर

2 अशोक कुमार सूरजपुर

Share This: