Trending Nowशहर एवं राज्य

AICC दफ्तर में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बड़ी बैठक, कल सीएम भूपेश बघेल होंगे शामिल

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस की बड़ी बैठक बुधवार को दिल्ली में होगी। इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी सैलजा, और विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत रहेंगे। बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी।यह बैठक पहले 27 मई को होने वाली थी, लेकिन कुछ कारणों से बैठक टल गई थी। अब कल चुनाव तैयारियों पर चर्चा के लिए बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में होगी। बैठक में पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी भी रह सकते हैं। सीएम बघेल के अलावा प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम,सरकार के मंत्री टीएस सिंहदेव, और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ प्रभारी सचिव चंदन यादव भी बैठक में रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक बैठक में संगठन से जुड़े विषयों पर भी जाएगी। आगामी कार्यक्रम भी तय किए जा सकते हैं। इस बैठक के पहले आज राजीव भवन में प्रदेश प्रभारी सैलजा सभी मोर्चा-प्रकोष्ठों की बैठक भी लेंगी।

advt_01dec2024
carshringar
Share This: