Trending Nowदेश दुनिया

राज्य सरकार का बड़ा फैसला: पूर्व CM के परिवार व बेटे समेत 184 VVIP की सुरक्षा वापस…

पंजाब सरकार ने शुक्रवार देर रात सूबे के 184 वीवीआईपी लोगों की पुलिस सुरक्षा में कटौती कर दी। अब केवल उन व्यक्तियों को सुरक्षा देने का फैसला किया है, जिन्हें किसी प्रकार का खतरा है। पंजाब पुलिस ने वीवीआईपी की सुरक्षा संबंधी मामलों की

पंजाब सरकार ने शुक्रवार देर रात सूबे के 184 वीवीआईपी लोगों की पुलिस सुरक्षा में कटौती कर दी। अब केवल उन व्यक्तियों को सुरक्षा देने का फैसला किया है, जिन्हें किसी प्रकार का खतरा है। पंजाब पुलिस ने वीवीआईपी की सुरक्षा संबंधी मामलों की समीक्षा करने के बाद कई पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों की सुरक्षा वापस लेने का फैसला किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और मनप्रीत के बेटों व चरणजीत सिंह चन्नी के परिवार की सुरक्षा से पुलिस कर्मियों को वापस बुला लिया गया है। इस फैसले के बाद 198 सुरक्षाकर्मी और एक पुलिस वाहन वापस ले लिया गया।

एडीजीपी (सुरक्षा) ने सभी रेंज के आईजी व डीआईजी, सभी पुलिस कमिश्नरों, सभी एसएसपी, एडीजीपी एसपीयू, एसओजी व सीडीओ, स्पेशल डीजीपी स्टेट आर्म्ड पुलिस और सिक्योरिटी विंग को भेजे पत्र में कहा गया है कि वीवीआईपी लोगों को खतरे की समीक्षा करने के बाद उन्हें मिली सुरक्षाकर्मियों की संख्या में कटौती करने का फैसला किया। इनमें कई वीवीआईपी ऐसे हैं, जिन्हें उनके कार्यालयों के अलावा राज्य के अलग-अलग शहरों में उनके घरों पर भी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी।

इनकी सुरक्षा ली गई वापस
सुरजीत सिंह रखड़ा, सुच्चा सिंह छोटेपुर, जनमेजा सिंह सेखों, बीबी जागीर कौर, गुलजार सिंह रणिके, तोता सिंह, मदन मोहन मित्तल, सोहन सिंह थंडल, राजीव शुक्ला, संतोष चौधरी, वरिंदर से सुरक्षा वापस ली गई । इनके अलावा 54 पूर्व विधायकों की भी सुरक्षा वापस ली गई है। इनमें वीर सिंह लोपोके, महेशइंदर सिंह, राजविंदर कौर भागिके, गोबिंद सिंह लोंगोवाल, सुरिंदरपाल सिंह सिबला, विरसा सिंह वल्टोहा, रणजीत सिंह तलवंडी, प्रकाश सिंह भट्टी, जगबीर सिंह बराड़, अरुणेश शाकर, सविंदर सिंह, राजबंस कौर राणा, मोहिंदर कुमार रिणवा, निर्मल सिंह, जुगल किशोर शर्मा, महेश इंदर सिंह ग्रेवाल, बलदेव सिंह मान, बलदेव राज चावला, लखमीर सिंह रंधावा, जीत मोहिंदर सिंह, अजीत इंदर सिंह मोफर, चरणजीत कौर बाजवा, गुरचरण सिंह बोपाराय, गुरइकबाल कौर, हरचंद कौर, जोगिंदर सिंह, करण कौर बराड़, तरलोचन सिंह, केडी भंडारी, सीमा देवी, सुखजीत कौर साही, अविनाश चंद्र, बलबीर सिंह घुनस, बलजीत सिंह जलाल उस्मा, दर्शन सिंह कोटफत्ता, दीप मल्होत्रा, हरप्रीत कौर मुखमलपुर, हरप्रीत सिंह कोटभाई का नाम शामिल है।

इन नेताओं के परिवार की सुरक्षा छिनी
कैप्टन अमरिंदर सिंह के राजनीतिक सलाहकार कैप्टन संदीप संधू, विभिन्न जिलों के कांग्रेस अध्यक्षों, अनेक मंत्रियों और नेताओं के परिवार को मिली सुरक्षा भी वापस ली गई है। इनमें आदेश कैरों की पत्नी परनीत कौर कैरों, डीजीपी एस. चट्टोपाध्याय के बेटे सिद्धांत चट्टोपाध्याय, कांग्रेस नेता कुलबीर सिंह जीरा की माता कुलवंत कौर, मनप्रीत सिंह बादल के बेटे अर्जुन सिंह बादल, कांग्रेस नेता कुलजीत नागरा की पत्नी मनदीप कौर नागरा, कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे रणइंदर सिंह, शिअद नेता तोता सिंह और कई आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के परिवारों को मिली सुरक्षा भी वापस ली गई है।

समीक्षा करने के बाद कई पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों की सुरक्षा वापस लेने का फैसला किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और मनप्रीत के बेटों व चरणजीत सिंह चन्नी के परिवार की सुरक्षा से पुलिस कर्मियों को वापस बुला लिया गया है। इस फैसले के बाद 198 सुरक्षाकर्मी और एक पुलिस वाहन वापस ले लिया गया।

एडीजीपी (सुरक्षा) ने सभी रेंज के आईजी व डीआईजी, सभी पुलिस कमिश्नरों, सभी एसएसपी, एडीजीपी एसपीयू, एसओजी व सीडीओ, स्पेशल डीजीपी स्टेट आर्म्ड पुलिस और सिक्योरिटी विंग को भेजे पत्र में कहा गया है कि वीवीआईपी लोगों को खतरे की समीक्षा करने के बाद उन्हें मिली सुरक्षाकर्मियों की संख्या में कटौती करने का फैसला किया। इनमें कई वीवीआईपी ऐसे हैं, जिन्हें उनके कार्यालयों के अलावा राज्य के अलग-अलग शहरों में उनके घरों पर भी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी।इनकी सुरक्षा ली गई वापस

सुरजीत सिंह रखड़ा, सुच्चा सिंह छोटेपुर, जनमेजा सिंह सेखों, बीबी जागीर कौर, गुलजार सिंह रणिके, तोता सिंह, मदन मोहन मित्तल, सोहन सिंह थंडल, राजीव शुक्ला, संतोष चौधरी, वरिंदर से सुरक्षा वापस ली गई । इनके अलावा 54 पूर्व विधायकों की भी सुरक्षा वापस ली गई है। इनमें वीर सिंह लोपोके, महेशइंदर सिंह, राजविंदर कौर भागिके, गोबिंद सिंह लोंगोवाल, सुरिंदरपाल सिंह सिबला, विरसा सिंह वल्टोहा, रणजीत सिंह तलवंडी, प्रकाश सिंह भट्टी, जगबीर सिंह बराड़, अरुणेश शाकर, सविंदर सिंह, राजबंस कौर राणा, मोहिंदर कुमार रिणवा, निर्मल सिंह, जुगल किशोर शर्मा, महेश इंदर सिंह ग्रेवाल, बलदेव सिंह मान, बलदेव राज चावला, लखमीर सिंह रंधावा, जीत मोहिंदर सिंह, अजीत इंदर सिंह मोफर, चरणजीत कौर बाजवा, गुरचरण सिंह बोपाराय, गुरइकबाल कौर, हरचंद कौर, जोगिंदर सिंह, करण कौर बराड़, तरलोचन सिंह, केडी भंडारी, सीमा देवी, सुखजीत कौर साही, अविनाश चंद्र, बलबीर सिंह घुनस, बलजीत सिंह जलाल उस्मा, दर्शन सिंह कोटफत्ता, दीप मल्होत्रा, हरप्रीत कौर मुखमलपुर, हरप्रीत सिंह कोटभाई का नाम शामिल है।इन नेताओं के परिवार की सुरक्षा छिनी

कैप्टन अमरिंदर सिंह के राजनीतिक सलाहकार कैप्टन संदीप संधू, विभिन्न जिलों के कांग्रेस अध्यक्षों, अनेक मंत्रियों और नेताओं के परिवार को मिली सुरक्षा भी वापस ली गई है। इनमें आदेश कैरों की पत्नी परनीत कौर कैरों, डीजीपी एस. चट्टोपाध्याय के बेटे सिद्धांत चट्टोपाध्याय, कांग्रेस नेता कुलबीर सिंह जीरा की माता कुलवंत कौर, मनप्रीत सिंह बादल के बेटे अर्जुन सिंह बादल, कांग्रेस नेता कुलजीत नागरा की पत्नी मनदीप कौर नागरा, कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे रणइंदर सिंह, शिअद नेता तोता सिंह और कई आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के परिवारों को मिली सुरक्षा भी वापस ली गई है।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: