
BIG BREAKING: Union minister’s nephew dies in a road accident
नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के भतीजे की बुधवार को हादसे के दौरान मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक टेनी के भतीजे सोनू मिश्रा अपनी मोटर साइकिल पर बनवारीपुर से लखीमपुर आ रहे थे. इस दौरान ही आंधी और तूफान के कारण एक पेड़ उखड़कर सोनू की मोटर साइकिल पर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक हादसा शाम 5.10 बजे लखीमपुर खीरी जिले में आई तेज आंधी के चलते हुआ. टेनी के बड़े भाई दिनेश चंद्र मिश्र का बेटा सोनू मिश्र बाइक पर सवार होकर बनवीरपुर से लखीमपुर आ रहा था. तभी खंभारखेड़ा चीनी मिल के पास तेज आंधी आ गई. और सड़क किनारे लगा पेड़ सोनू की बाइक पर जा गिरा. इसके नीचे दबकर सोनू मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई. सोनू का परिवार पैतृक गांव बनवीर पुर में रहता है.
जब लोगों को सड़क बाइक पर पेड़ गिरने और एक युवक की मौत की बात पता चली तो काफी भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह से पेड़ को काटकर हटाया. इसके बाद नीचे दबे सोनू मिश्रा के शव को निकाला जा सका. कुछ देर बाद लोगों को पता चला कि यह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के सगे भतीजे सोनू मिश्रा हैं.