BIG BREAKING : राजधानी में स्कूल और आंगनबाड़ी बंद, दुकानों के खुलने के समय में होगा बदलाव, आदेश कुछ ही देर में

रायपुर। कोरोना के बढ़ते मामलों के रोकथाम को लेकर आज कलेक्ट्रेट परिसर में प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे (Ravindra Choubey) ने कलेक्टर सौरभ कुमार (Collector Saurabh Kumar) के साथ कोरोना को लेकर बैठक की। मंत्री चौबे और कलेक्टर सौरभ कुमार ने कोरोना की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की।
बैठक के बाद रायपुर (RAIPUR ) कलेक्टर सौरभ कुमार ने कहा कि राजधानी में दुकान खुलने का समय कम किया जाएगा। उन्होनें कहा कि इसके साथ ही जिले के स्कूल और आंगनबाड़ी बंद किए जाएंगे। शनिवार और रविवार के लिए अलग से आदेश नहीं जारी होंगे।
जीएडी निर्देश के अनुसार 2 घंटे के भीतर इससे संबंधित गाइडलाइन जारी की जाएगी। उन्होनें कहा कि राजधानी रायपुर में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए आज से 3 कोविड केयर सेंटर भी शुरू किए जाएंगे।