Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG BREAKING : भारतीय रिजर्व बैक को मिली बम से उड़ाने की धमकी

BIG BREAKING: Reserve Bank of India received bomb threat

नई दिल्ली। देश में धमकी भरे कॉल और ई-मेल आने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. विमान कंपनियों और स्कूलों के बाद अब भारतीय रिजर्व बैक को धमकी भरा मेल आया है. इस मेल में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया को विस्फोटकों से उड़ाने के लिए धमकी दी गई है

रूसी भाषा में आया ई-मेल आरबीआई के गवर्नर के मेल आईडी पर आया है. मेल आने के बाद मुंबई पुलिस सतर्क हो गई है और MRA मार्ग पुलिस स्टेशन में मेल भेजने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. फिलहाल जांच जारी है.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: