Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG BREAKING : किसानों पर पुलिस की कार्रवाई, कई किसान नेता गिरफ्तार, भगवंत मान सरकार पर इमरजेंसी जैसे हालात बनाने के आरोप

BIG BREAKING: Police action on farmers, many farmer leaders arrested, Bhagwant Mann government accused of creating emergency like situation

पंजाब। पंजाब में किसानों की मांगों को लेकर चंडीगढ़ में होने वाले 5 मार्च के धरने से पहले पुलिस ने कई किसान नेताओं के घरों पर छापेमारी की है। भारतीय किसान यूनियन उगराहां के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां के घर पुलिस पहुंची, लेकिन वे घर पर मौजूद नहीं थे। इसी तरह बरनाला और मानसा जिलों में भी पुलिस ने किसान नेताओं के घरों पर छापेमारी कर दर्जनों किसानों को हिरासत में लिया है।

किसान नेताओं की गिरफ्तारी

किसान नेता कुलवंत सिंह को उनके गांव मौलवीवाला में नजरबंद किया गया है। वहीं, किरती किसान यूनियन के ब्लॉक नेता दलजिंदर सिंह हरियाउ को भी गिरफ्तार किया गया है। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंधेर ने आरोप लगाया कि “दिल्ली में मिली हार का गुस्सा पंजाब सरकार किसानों पर निकाल रही है।”

‘इमरजेंसी जैसे हालात’

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, “भगवंत मान सरकार ने पंजाब में इमरजेंसी जैसे हालात बना दिए हैं। यह पुलिसिया कार्रवाई सरकार की किसान विरोधी मानसिकता को दर्शाती है।”

किसानों और सीएम भगवंत मान के बीच तीखी बहस

सोमवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान और किसान नेताओं की बैठक में भी विवाद हुआ। बैठक के दौरान तीखी बहस के बाद मुख्यमंत्री मीटिंग छोड़कर चले गए, जिससे किसान नाराज हो गए। किसान नेता जोगिंदर सिंह ने कहा, “पहली बार किसी मुख्यमंत्री को ऐसे मीटिंग छोड़कर जाते देखा है।”

सरकार ने दी थी आश्वासन

किसानों ने बताया कि सरकार ने उनकी 17 में से 13 मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था, जिसमें फसल नुकसान पर मुआवजा, बिजली बिल माफी, नाबार्ड ऋण निपटान योजना, आवारा पशुओं से फसल सुरक्षा के लिए राइफल लाइसेंस जारी करना आदि शामिल हैं।

आगे की रणनीति

किसान यूनियन की ओर से जल्द ही बैठक कर आगे की रणनीति तय की जाएगी। किसान नेता इस कार्रवाई का विरोध करने की तैयारी में हैं और 5 मार्च को चंडीगढ़ में मोर्चा लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Share This: