BIG BREAKING : नायाब सैनी होंगे हरियाणा के नए सीएम, विधायक दल के नेता चुने गए ..
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2024/03/29_10_2023-nayab_saini_bjp_23568.jpg)
BIG BREAKING: Nayab Saini will be the new CM of Haryana, elected leader of the legislative party..
हरियाणा। नायब सिंह सैनी हरियाणा के नए मुख्यमंत्री होंगे. वह आज शाम पांच बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
विधायक दल के नेता चुने गए प्रदेश अध्यक्ष @NayabSainiBJP जी। 5:00 बजे लेंगे हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ। pic.twitter.com/uKvUXbKnmp
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) March 12, 2024
विधायक दल की बैठक बीच में छोड़कर बाहर निकले अनिल विज
चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक बीच में छोड़कर बीजेपी के बड़े नेता अनिल विज बाहर निकल गए हैं. वह सरकारी गाड़ी छोड़कर प्राइवेट कार से चले गए हैं. विधायक दल की बैठक अभी भी हो रही है. बताया जा रहा है कि वे नाराज होकर मीटिंग से बाहर निकले हैं. इस दौरान विज ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने बस इतना कहा कि बैठक में जो भी हुआ है, उसके बारे में सिर्फ ऑब्जर्वर बता सकते हैं.