Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG BREAKING : PM मोदी पर टिप्पणी करने वाले मालदीव की मंत्री मरियम सिउना सस्पेंड, कुल 3 नेताओं पर गिरी गाज

BIG BREAKING: Maldivian Minister Mariam Siuna suspended for commenting on PM Modi, a total of 3 leaders were punished

डेस्क। भारत के पीएम नरेंद्र मोदी पर ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करना मंत्रियो को भारी पड़ गया, मालदीव की मुइज्जू सरकार ने मरियम शिउना, मालशा और हसन जिहान समेत अपने तीन मंत्रियों को निलंबित कर दिया है।

मालदीव सरकार ने पीएम मोदी पर अपनी मंत्री की ओर से की गई टिप्पणी के बाद देश में अचानक भारत से पर्यटकों की संख्या रद्द होने में बड़ी वृद्धि देखने के बाद कहा कि वे ऐसी “अपमानजनक टिप्पणी” करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे।

रविवार को एक बयान में, मालदीव के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वे “विदेशी नेताओं और उच्च पदस्थ व्यक्तियों के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अपमानजनक टिप्पणियों” से अवगत थे। पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर तब विवाद खड़ा हो गया, जब मालदीव के एक मंत्री मरियम शिउना और कुछ अन्य नेताओं ने लक्षद्वीप के एक प्राचीन समुद्र तट पर प्रधानमंत्री मोदी का एक वीडियो पोस्ट करने के बाद उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की।

 

Share This: