Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG BREAKING : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई थाना प्रभारियों का ताबदला, देखें पूरी सूची

गरियाबंदः जिले के पुलिस महकमें में मंगलवार को एक बड़ा फेरबदल हुआ है. इस बार जिले के कई थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है. इस संबंध में जिले के एसपी पारूल माथूर ने आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश के मुताबिक सत्येंद्र सिंह श्याम को गरियाबंद थाने की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं राजिम थाने में प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे निरीक्षक विकास बघेल को अब देवभोग थाने की जिम्मा दिया गया है.

इसके अलावा संतोष कुमार भुआर्य को छुरा थाने से बदलकर राजिम थाने का प्रभार दिया गया है. देवभोग थाने में प्रभारी के रूप में सेवा दे रहे हर्षवर्धन बैस को अब मैनपुर थाना भेजा गया है. इसके अलावा संजय पुंढीर को रक्षित थाना से छुरा, राजेश जगत को रक्षित केंद्र गरियाबंद से पीपरछेड़ी थाना प्रभारी बनाया गया. वहीं कोतवाली प्रभारी वेदवति दरियो को अजाक एवं प्रभारी महिला एवं बाल अपराध का जिम्मा सौंपा गया है.

 

देखें पूरी सूचीः 

 

Share This: