Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ के इस जिले में फिर लौट सकता है लॉकडाउन, बढ़ा कोरोना का खतरा, सिनेमा घरों और वाटर पार्कों को बंद करने के आदेश जारी

राजनांदगांव। महाराष्ट्र की सीमा से लगे राजनांदगांव जिले में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन ने एक बड़ा आदेश जारी किया है. जिला प्रशासन ने शहर के सिनेमा घरों और वाटर पार्क को बंद करने का आदेश जारी किया है. इस जिले का डोंगरगढ़ ब्लाक महाराष्ट्र के सरहदी इलाके से लगता है. यहां कोरोना के केस में इजाफा हो रहा है. यही वजह है कि प्रशासन ने अब एतिहात के तौर पर जिले के सिनेमा घरों और वाटर पार्कों को बंद करने का फैसला किया है.

इधर महाराष्ट्र से लगने वाले इलाकों मेें कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से मुस्तैद है. कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने आम जनता से कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की अपील की है. और साथ ही साथ आगामी त्योहारों के समय को देखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने की भी अपील की है। वर्तमान में राजनांदगांव में कोरोना के कुल 17 एक्टिव केस हैं, इनमें से ज्यादतर डोंगरगढ़ ब्लॉक के मरीज हैं, राज्यभर में बीते 24 घंटे में कोराना के 25 नए संक्रमितों की पहचान की गई है.

Share This: