Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG BREAKING : हिंदू संगठन ने निकाला संकल्प मार्च, काली विवाद पर राजधानी में जबरदस्त प्रदर्शन, उदयपुर व अमरावती हत्याकांड पर भी नाराजगी

BIG BREAKING: Hindu organization took out resolution march, tremendous performance in the capital on black dispute, displeasure over Udaipur and Amravati massacre

नई दिल्ली। दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद शनिवार को संकल्प यात्रा निकाल रहा है. ये यात्रा मंडी हाउस से बाराखंभा रोड से होकर जंतर मंतर तक जाएगी. इसे पुलिस प्रशासन ने सशर्त अनुमति दी है. विश्व हिंदू परिषद समेत अन्य संगठन ‘काली’ पोस्टर विवाद से लेकर राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल और अमरावती में उमेश की हत्या के विरोध में मार्च कर रहे हैं.

हिंदूवादी संगठन आज सुबह से ही दिल्ली की सड़कों पर मार्च कर रहे हैं. ये मार्च जंतर-मंतर में जाकर खत्म होगा. मां काली के अपमान का आरोप लगाकर भी हिंदू संगठन विरोध कर रहे हैं. बता दें कि फिल्म मेकर लीना भी लगातार विवादित ट्विट कर रही हैं. ताजे ट्विट में उन्होंने कहा कि उनकी काली तो हिंदुत्व को ध्वस्त करने वाली है. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है.

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: