BIG BREAKING : किसानों का ब्याज माफ करेगी सरकार, सत्र के तीसरे दिन बड़ा फैसला …
Government will waive the interest of farmers, big decision on the third day of the session…
भोपाल। मध्यप्रदेश के लिए ऐसे किसानों के लिए अच्छी खबर है जो समय पर ऋृण नहीं चुका सके, सरकार उनका ब्याज माफ करेगी। विधान सभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन अनुपूरक बजट पेश किया गया, जिसमें इसका उल्लेख किया गया है।
वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने पहला सप्लीमेंट्री बजट विधानसभा में पेश किया। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट सदन के पटल पर रखा। इस बजट में कुल 9784 करोड़ से ज्यादा की राशि के प्रावधान किए गए हैं। बजट में मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान के लिए 40 करोड़ का प्रावधान किया गया है, वहीं आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार की स्मृति में संग्राहलय के लिए 1 करोड़ का प्रावधान किया गया है। हेडगेवार संग्रहालय की घोषणा सीएम ने हाल ही में बालाघाट में की थी। बजट में विमानन विभाग द्वारा किराए पर लिए गए विमानों और हेलीकाप्टरों के भुगतान के लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
विधानसभा में पहला सप्लीमेंट्री बजट पेश हुआ। सप्लीमेंट्री बजट में 9784 करोड़ के प्रावधान किया गया है।
मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान के लिए 40 करोड़।
किराए पर लिए विमानों के लिए 10 करोड़। हेडगेवार म्यूजियम के लिए 1 करोड़।
निर्भया फंड में फर्नीचर के लिए 75 लाख।
निर्भया फंड में नए वाहन के लिए 1.75 करोड़।
अटल गृह ज्योति योजना के लिए 750 करोड़।
अटल कृषि ज्योति योजना के लिए 750 करोड़।
किसान ऋण माफी योजना के लिए 217 करोड़।
किसान ऋण माफी में ब्याज के लिए 77 करोड़।
मुख्यमंत्री संबल योजना के लिए 186 करोड़।
खाद्य परीक्षण प्रयोगशालाओं के लिए 3.56 करोड़।
सतपुड़ा विंध्याचल के रखरखाव के लिए 1 करोड़।
प्रकाश तरण पुष्कर के रखरखाव के लिए 20 लाख।
खेलो इंडिया भोपाल यूथ गेम्स के लिए 10 करोड़।
ईवीएम वीवीपीएटी के गोदाम के लिए 9.60 करोड़।
जनजाति स्वाधीनता सेनानी संग्रहालय के लिए 15 करोड।
मुख्यमंत्री निकाह योजना के लिए 5 करोड़।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए कुल 50 करोड़।
मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के लिए 400 करोड़।
फ्रेंड्स आफ एमपी कानक्लेव के लिए 20 करोड़।
पीडब्ल्यूडी को वृहद पुलों के निर्माण के लिए 200 करोड़।