Trending Nowक्राइमशहर एवं राज्य

BIG BREAKING : गैंगस्टर संदीप सेठी की दिनदहाड़े हत्या, हत्या के बाद शव भी साथ ले गए बदमाश

BIG BREAKING: Gangster Sandeep Sethi murdered in broad daylight, the crooks also took the dead body along

नागौर/चंडीगढ़: सोमवार को कोर्ट के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हरियाणा के गैंगस्टर संदीप शेट्टी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देकर बदमाश चंद मिनट में मौके से फरार हो गए और शव भी साथ ले गए। पुलिस ने मौके से कारतूस के करीब 10 खोल बरामद किए हैं. दिनदहाड़े कोर्ट के बाहर हुई इस घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई. वहीं पुलिस की ओर से पूरे इलाके में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की जा रही है.

गैंगवार में गैंगस्टर संदीप शेट्टी के एक साथी को भी गोली लगी है. वहीं एक गोली कोर्ट के बाहर खड़े एक वकील को भी छूकर निकल गई. घटना के बाद सभी को नागौर के जेएलएन अस्पताल ले जाया गया. जहां संदीप शेट्टी की मौत हो गई. वहीं संदीप शेट्टी के साथी को पुलिस ने डिटेन कर अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना मिलने पर एसपी राममूर्ति जोशी, एडिशनल एसपी राजेश मीणा सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे.

कौन है संदीप शेट्टी –

संदीप शेट्टी हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर रहा है. नागौर के रघुवीर हत्याकांड के मामले में उसकी गिरफ्तारी हुई थी. कुछ समय पहले ही उसकी जमानत हुई थी. वह सोमवार को पेशी पर नागौर कोर्ट आया था. जहां बदमाशों ने खुलेमाम फायरिंग करते हुए उसकी हत्या कर दी.

गैंगेस्टर की हत्या पर सांसद हनुमान बेनीवाल का बयान –

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि नागौर शहर में न्यायालय परिसर में सरेआम फायरिंग करके एक व्यक्ति की हत्या कर देने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक का आवास इस न्यायालय परिसर से महज 50 मीटर और कलेक्टर, एसपी का कार्यालय महज 100 मीटर दूर है. ऐसे में इस पूरे मामले में पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी तय की जाए. उन्होंने कहा कि नागौर सहित प्रदेश में बढ़ता अपराध चिंता का विषय है. प्रदेश की कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर है और इस प्रकार की घटनाएं राजस्थान में जंगलराज होने का प्रमाण है.

Share This: