BIG BREAKING : ED की बड़ी कारवाई, कांग्रेस सांसद का बेटा गिरफ्तार, नेताओं में मचा हड़कंप
BIG BREAKING: ED’s big action, Congress MP’s son arrested, stir among leaders
विशाखापत्तनम। दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने YSR कांग्रेस सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलुरेड्डी के बेटे मगुंटा राघव रेड्डी को गिरफ्तार किया है। इस मामले के तार दिल्ली से लेकर हैदराबाद तक मिले थे। दिल्ली शराब घोटाले में ईडी ने प्रकाशम जिले के ओंगोलू के वाईएसआरसीपी सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलुरेड्डी के बेटे राघवरेड्डी को गिरफ्तार किया। ईडी बीते कुछ दिनों से राघवरेड्डी से पूछताछ कर रही है। लेकिन जांच में सहयोग नहीं करने के कारण उनकी गिरफ्तारी की गई है। माना जा रहा है कि दोपहर तक राघव को अदालत में पेश किया जा सकता है। राघवरेड्डी से सीबीआई ने पिछले साल अक्टूबर में पूछताछ की थी। इसके साथ ही दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी जांच के लिए बुलाया गया था। मगुंटा राघव रेड्डी को लेकर संदेह है कि दिल्ली की नई आबकारी नीति के कथित घोटाले की योजना तैयार करने में उसका बड़ा किरदार रहा। जिसके साथ ही राघव पर घोटाले की कथित योजना से अनुचित लाभ हासिल करने का भी आरोप है।
केसीआर सरकार पर भी लगे थे आरोप –
दिल्ली शराब कांड मामले को लेकर केसीआर सरकार पर भी केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से आरोप लगाए गए थे। जिसको लेकर केसीआर की बेटी के कविता ने बीजेपी पर साजिश रचने का आरोप लगाया था। केसीआर सरकार की ओर से कहा गया था कि जिस राज्य में चुनाव करीब आते हैं। उस राज्य में बीजेपी जांच एजेंसियों का सहारा लेकर सरकार के खिलाफ झूठी साजिश रचने का काम करती है। बीजेपी की ओर से आरोप लगाया गया था कि दिल्ली के होटल में शराब नीति को लेकर मीटिंग हुई थी। जिसमें कि तेलंगाना सरकार से जुड़े लोग शामिल थे।